Tuesday, July 1, 2025
HomeNEWSइंदौर में लंबे समय बाद कोरोना की वापसी, दो नए मरीज मिले...

इंदौर में लंबे समय बाद कोरोना की वापसी, दो नए मरीज मिले – स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर COVID-19 Returns in Indore After Long Gap, Two New Cases Reported


(COVID-19 Positive Cases in Indore | Indore Corona Update | Health Alert in Indore)

इंदौर से एक बार फिर COVID-19 (Coronavirus in Indore) को लेकर चिंता की खबर सामने आई है। लंबे अंतराल के बाद शहर में दो नए Corona Positive मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग (Health Department Indore) में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाई गई एक 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला पहले से किडनी एवं अन्य गंभीर बीमारियों (Comorbidities) से पीड़ित थी। वहीं दूसरा मरीज 42 वर्षीय युवक है, जो फिलहाल एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। युवक देवास (Dewas) जिले का निवासी है और फिलहाल उसे Isolation Ward (आइसोलेशन वार्ड) में शिफ्ट कर दिया गया है।

जैसे ही दोनों मामलों की पुष्टि हुई, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO Indore) ने तुरंत देवास स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया। Contact Tracing (कांटेक्ट ट्रेसिंग) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और युवक के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। सभी संदिग्धों के सैंपल लिए जाएंगे ताकि समय पर संक्रमण को रोका जा सके।

इस घटना के बाद से प्रशासन और आम नागरिक एक बार फिर सतर्क हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें (Health Teams in Indore) पूरी तरह अलर्ट पर हैं और आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

मुख्य बिंदु:

  • Indore Corona Cases: लंबे समय बाद फिर दो नए केस सामने आए
  • 74 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत
  • युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी, देवास का निवासी
  • COVID-19 Contact Tracing शुरू, लोगों के सैंपल लिए जा रहे
  • स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में, संक्रमण को फैलने से रोकने की कवायद

:
यह घटनाक्रम एक बार फिर यह याद दिलाता है कि कोरोना वायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सतर्क रहना, भीड़ से बचना और COVID Protocols का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page