
सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रेमियों के लिए विशेष आयोजन
उज्जैन | 01 मार्च 2025 |
विक्रम उत्सव 2025 के अंतर्गत उज्जैन में 13 मार्च को एक विशेष अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसका नेतृत्व प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और होस्ट अन्नू कपूर करेंगे। इस अनोखे आयोजन की घोषणा विक्रमादित्य शोध पीठ, बिड़ला भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई।
अनूठी अंताक्षरी का नया प्रारूप
इस प्रतियोगिता में पारंपरिक अंताक्षरी से हटकर एक नया और अनूठा प्रारूप अपनाया जाएगा। इसमें केवल गायकों तक ही सीमित न रहते हुए कवि, शायर, संस्कृत पंडित और उर्दू विद्वानों को भी शामिल किया जाएगा। यह विश्व का पहला ऐसा आयोजन होगा, जिसमें संगीत, कविता, शायरी, श्लोक और उर्दू की अयातों को मिलाकर एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
ऑडिशन प्रक्रिया और चयन प्रणाली
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को 11 और 12 मार्च को ऑडिशन देना होगा। प्रतिभागी ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी श्रेणी का चयन कर सकते हैं और संपर्क विवरण प्रदान करना होगा।
ऑडिशन के बाद 600 प्रतिभागियों में से 24 का चयन किया जाएगा। इन 24 प्रतिभागियों को चार-चार के समूह में विभाजित कर छह टीमें बनाई जाएंगी, जो मुख्य अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लेंगी।
कार्यक्रम स्थल और समय
- स्थान: टॉवर चौराहा, उज्जैन
- समय: शाम 7:00 बजे से रात 10:30 बजे तक
अन्नू कपूर की मेजबानी में आयोजित यह अनूठी अंताक्षरी प्रतियोगिता न केवल संगीत प्रेमियों बल्कि कविता, शायरी, शास्त्रों और उर्दू साहित्य में रुचि रखने वालों के लिए भी एक यादगार अनुभव होगी।
इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। अपडेट्स और अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें।