Wednesday, February 5, 2025
HomeNEWS"Rahul Gandhi's Attack on BJP:राहुल गांधी का बड़ा आरोप: 'एकलव्य की...

“Rahul Gandhi’s Attack on BJP:राहुल गांधी का बड़ा आरोप: ‘एकलव्य की तरह युवाओं का भविष्य कुचल रही BJP’MPPSC पर बवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने एमपीपीएससी (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग) की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं पर गंभीर सवाल उठाए।

राहुल गांधी का बयान
उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश की सरकार एकलव्य की तरह युवाओं का अंगूठा काट रही है। सरकार वंचित वर्गों और मेहनतकश युवाओं के साथ घोर अन्याय कर रही है।” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार केवल अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने में लगी है।

विवाद क्यू ?
एमपीपीएससी परीक्षाओं और नियुक्तियों में बार-बार अनियमितताओं के आरोप सामने आते रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार पारदर्शिता और योग्यता को नजरअंदाज करके केवल अपने राजनीतिक हित साध रही है।

सरकार का जवाब
मुख्य मंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर युवाओं को गुमराह कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बीजेपी सरकार ने हमेशा शिक्षा और रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने इस मुद्दे पर कहा कि राहुल गांधी का बयान युवाओं की वास्तविक पीड़ा को प्रकट करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नीतियां छात्रों और युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रही हैं।

राहुल गांधी का यह बयान युवाओं और वंचित वर्गों को अपने पक्ष में करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
राहुल गांधी द्वारा दिया गया ‘एकलव्य’ का उदाहरण माहौल में एक नया मोड़ ला सकता है। जहां बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है, वहीं कांग्रेस प्रदेश में सत्ता प्राप्ति के लिए हर मुद्दे को उठाने में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments