
वैकल्पिक स्थल पर नहीं चल रहा व्यवसाय, गांधी चौराहे के आसपास जगह देने की मांग
मंदसौर । शहर के फूल विक्रेताओं का व्यापार पिछले आठ दिनों से पूरी तरह प्रभावित है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद नगर पालिका द्वारा फूल विक्रेताओं को बीपीएल चौराहे के पास स्टेडियम क्षेत्र में वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया गया था, लेकिन फूल विक्रेताओं का कहना है कि इस स्थान पर ग्राहकी न के बराबर है, जिससे उनका व्यवसाय नहीं चल पा रहा और आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।
फूल विक्रेताओं ने बताया कि शादी–विवाह, धार्मिक आयोजन और दैनिक पूजा-पाठ से जुड़ा उनका व्यापार पूरी तरह स्थान आधारित होता है। भीड़-भाड़ और आवागमन से दूर दिए गए स्थान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे, जिससे रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ा है।
गांधी चौराहे या आसपास स्थान देने की मांग
फूल विक्रेताओं की स्पष्ट मांग है कि उन्हें गांधी चौराहे या उसके आसपास कोई उपयुक्त स्थान दिया जाए, जहां पहले से ग्राहक आते रहे हैं और उनका व्यापार फिर से पटरी पर लौट सके।
पूर्व पार्षद अशोक रेंकवर का समर्थन
इस पूरे मामले में पूर्व पार्षद अशोक रेंकवार ने फूल विक्रेताओं के पक्ष में खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने नगर पालिका, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि
“फूल विक्रेताओं को कालाखेत या बस स्टैंड स्थित शफी वाली जमीन पर स्थान दिया जाए, ताकि वे सम्मानपूर्वक अपना व्यापार कर सकें और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा न हो।”
पूर्व पार्षद ने कहा कि फूल व्यवसाय छोटे व्यापारियों से जुड़ा है, जिनकी आजीविका पूरी तरह दैनिक बिक्री पर निर्भर रहती है। लंबे समय तक व्यापार ठप रहने से परिवारों के सामने गंभीर आर्थिक परेशानी खड़ी हो सकती है।
अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन उससे प्रभावित छोटे व्यापारियों के लिए व्यवहारिक और व्यावसायिक रूप से सक्षम विकल्प देना भी उतना ही जरूरी है।
अब नजरें नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के फैसले पर टिकी हैं।






