
मंदसौर। आठ सालों से आम्र्स एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को अफजलपुर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सुचना मिली की आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा कन्हैयालाल उर्फ काना पिता अमराजी बागरी निवासी नई आबादी अफजलपुर का बडवन फंटे पर खडा है।सुचना मिलने पर सउनि सुरेन्द्रसिंह यादव हमराह प्र आर कृष्णपालंिसह , आर अरूण कुमार के बडवन फंटे पहुचे। पुलिस को देख वारंटी ने भागने का प्रयास किया। जिसको घेराबंदी कर पकडा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कन्हैयालाल बताया। वारंटी कन्हैयालाल उर्फ काना वर्ष 2014 से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था एवं निवास स्थान पर दबीश देने पर बाहर मजदुरी करने भाग गया था।