मंदसौर। पुलिस ने पचास लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर को पकड़ा है।कोतवाली टीआई अमित सोनी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पशुपतिनाथ मंदिर के पास माली धर्मशाला के सामने दबिश दी। इस दौरान एक बाइक सवार की तलाशी ली गई। जिसके पास आधा किलो एमडी ड्रग्स मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम शाहनवाज पिता ग्यासुद्दीन निवासी रिछालाल मुंहा बताया। टीआई अमित सोने ने बताया कि ड्रग्स शेरगुल पिता गुल खां निवासी देेवली जिला प्रतापगढ़ से लाई थी। आरोपी के मोबाईल की भी जांच पड़ताल की गई। जिसमें एक नंबर मिला है। उस नंबर के मोबाईल धारक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।