मंदसौर। महू-नीमच राजमार्ग पर नाका नंबर 10 से चार किलो अफीम के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने धीरजसिंह निवासी सेमली जिला नीमच से अफीम लाकर भानपुरा निवासी सौरभ जादौन को देना बताया है। मामले में पुलिस को धीरज और सौरभ दोनों की तलाश है। कोतवाली के एसआइ मनोज गर्ग ने बताया कि प्रतापगढ़ मार्ग पर नाका नंबर 10 पर दबिश दी गई। इस दौरान पिपलियामंडी की तरफ से आ रही बाइक एमपी-14 एनएफ-5888 को रोका। चालक 29 वर्षीय हेमराज पुत्र दुर्गालाल बंजारा निवासी ग्राम मोतीपुरा थाना नारायणगढ़ जिला मंदसौर को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर बाइक की साइड में लगे बेग में एक थैली मिली, जिसमें चार किलो अफीम भरी हुई मिली जो अवैध रूप से ले जाया जा रही थी। पुलिस ने मौके से आरोपी हेमराज को गिरफ्तार किया और अफीम सहित बाइक जब्त की। पूछताछ में हेमराज ने अफीम सेमली थाना मनासा जिला नीमच के धीरजसिंह से लाकर नाका नंबर 10 पर भानपुरा के सौरभ जादौन को देना बताया है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।