मंदसौर। चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट से भानपुरा पुलिस ने कंटेनर से बत्तीस लाख का विस्फोटक सामग्री जब्त की है। कंटेनर में आर कोरड्स डेटोनेटर फ्यूज के चार सौ बॉक्स भरकर ले जाए जा रहे थे। मामले में तीन को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के मद्देनजर जिले की सभी अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट पर सघन चैकिग करवाई जा रही है । 26 अक्टूबर को एस.एस.टी टीम भानपुरा से मजिस्ट्रेट दीपक पाटीदार व पुलिस अधिकारी सउनि रुपसिंह झाला व्दारा अन्तर्राज्यीय चैकपोस्ट ओसारा पर वाहन चैकिग की जा रही थी । चैकिग के दोरान एक कंटेनर एमएच 40 बीजी 4105 झालावाड तरफ से आ रहे कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गई।

तलाशी मे कंटेनर के अन्दर विस्फोटक आर कोड्स डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्स रखे हुए थे । एस.एस.टी टीम व्दारा कंटेनर मे रखे डेटोनेटर फ्युज के कागज परमिट चैक करते परमीट में 26 अक्टूबर 2023 को मुरैना (म.प्र.) मे होना लेख है जबकी 26 अक्टूबर 2023 को कंटेनर मंदसौर जिले की सीमा मे होना पाया गया । जबकी परमिट के 31 अक्टूबर 2023 को मंदसौर जिले में प्रवेश करना था जो परमिट शर्तो का उलंघन करने से कंटेनर और डेटोनेटर फ्यूज को जब्त किया गया है। मामले में नन्दु पिता सुभाषराव जाति तायडे उम्र 33 साल निवासी दहीगाँव तहसील नान्देगाँव खण्डेश्वर जिला अमरावती महाराष्ट्र, शुभम पिता रमेश जाति कोकनें उम्र 27 साल निवासी माना तहसील मुर्तजापुर जिला अकोला महाराष्ट्र और राजेश पिता महादेव प्रसाद शर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम चमेरा जिला धोलपुर को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ अपराध धारा 5,9(ख) विस्फोटक अधिनियम का पाया जाने से दर्ज कर विवेचना मे लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page