सम्माननीय माताओ, बहनों, एवं युवा साथियों दिनांक 31 अगस्त 22 से 10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव प्रारंभ हो रहे हैं
10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव को इस वर्ष भव्य, विराट और ऐतिहासिक आयोजन की भावना को लेकर दिनांक 7 अगस्त 22 रविवार को दोपहर 1:00 बजे से मंदिर समिति एवं आप सभी की आवश्यकत बैठक का आयोजन श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पैलेस रोड रतलाम पर रखा गया है
बैठक में श्री गणेश उत्सव आयोजन समिति, नवयुवक मंडल समिति एवं महिला मंडल समिति का गठन किया जाएगा साथ ही मंदिर का दानपत्र भी खोला जाएगा
आप सभी बहनों, भाइयों और युवा साथियों से आग्रह है की बैठक में पधार कर अपना मार्गदर्शन, भावना एवं सहयोग से अवगत कराएं एवं दान राशि को गिनने में सहयोग प्रदान करें


Leave a Reply

Your email address will not be published.