रेप में फसाने की धमकी से डर कर की आत्महत्या

मंदसौर। बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। इसके बाद तीन लाख रुपए की मांग की गई। इससे परेशान होकर पिता ने आत्महत्या कर ली। मामला नारायणगढ थाने का है। पुलिस ने बताया कि दस दिन पहले नारयाणगढ स्थित चारभुजा मंदिर के पास जगनारायणसिंह ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की। जिसमें पता चला कि मृतक के बेटे राजदीपसिंह को लोकेश पिता रतनलाल गायरी निवासी झार्डा, प्रदीप पिता कन्हैयालाल बैरागी निवासी झार्डा और नाथीबाई पति अंबालाल निवासी मनासा ने बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। इसके एवज में पिता जगनारायणसिंह से तीन लाख रुपए की ामंग की गई। इससे परेशान होकर मृतक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बेटे के कथन के बाद मामला दर्ज किया है।