एएसआई की फैमिली दुर्घटना ग्रस्त, 3 की मौत ट्रक ने मारी थी टक्कर
मंदसौर। मंदसौर में पदस्थ एएसआई प्रेमसिंह हटिला स्कार्पियों में सवार होकर परिवार के साथ झाबुआ से गुना(बमोरी) शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। जिससे उनकी पत्नी सहित तीन की मौत हो गई। वहीं एएसआई हटिला सहित नौ घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।
झाबुआ से गुना शादी में शामिल होने जा रहे दो परिवारों का एक्सीडेंट हो गया। घटना में 3 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 9 लोग घायल हो गए। घटना देर रात 10 बजे के आस पास की बताई जा रही है। टोल नाके से 1 किमी आगे एक्सीडेंट हुआ। ट्रक ने कार को ओवरटेक किया, इस वजह से कार पीछे से भिड़ गए। टक्कर होते ही कार तीन बार पलटी खा गई। मिली जानकारी के अनुसार बमोरी के डुमरी गांव में पटेलिया परिवार में 23 अप्रैल को बेटी की शादी थी। इसी में शामिल होने के लिए झाबुआ के थांदला तहसील के रहने वाले बारिया परिवार बमोरी आ रहे थे। फोर व्हीलर कार से 12 लोग झाबुआ से निकले थे। उनसे पहले परिवार की दो गाडिय़ां गुना आ गईं थीं। बाकी लोग 5 बजे उज्जैन से निकले। इसी दौरान गुना से 5 किमी दूर टोल नाके के पास एक ट्रॉले से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गयी। एक ट्रक पीछे से आया और इनकी कार को ओवरटेक किया। ट्रक ने एकदम से गाड़ी काट दी, इससे पीछे से आ रही कार ट्रक में पीछे से भिड़ गए। टक्कर में गाड़ी तीन बार पलट गई। हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमे एक पिता-पुत्री और उनकी बुआ शामिल हैं। किशन सिंह(63), विद्या हटीला(45) और ममता बारिया(58) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। किशन और विद्या पिता-पुत्री हैं। वहीं ममता इनकी बुआ हैं। कार में सवार एएसआई प्रेमसिंह हटिला सहित नौ दुर्घटना में घायल हुए है। जिन्हें अस्पतला भर्ती कराया गया है। हादसा टोल नाके से आगे आईआईटीएस कॉलेज के पास हुआ।