मंदसौर। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल क्षेत्र में पंजाब के किसानों द्वारा ऋण माफी के लिए किए जा रहे आंदोलन के चलते रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ां भी प्रभावित हो रही है। रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली बांद्रा-वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस, जामनगर-वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस और अंबेडकरनगर-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेनों सहित 13 अन्य यात्री गाडिय़ों को भी शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। रतलाम रेल मंडल द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को 13 यात्री गाडिय़ों को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। अधिकांश निरस्त की गई यात्री गाडिय़ां वैष्णो देवी कटरा,अमृतसर और फिरोजपुर स्टेशनों के लिए जाने वाली यात्री गाडिय़ां है।
शॉर्ट टर्मिनेट की गई यात्री गाडिय़ां
गाड़ी संख्या 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, हापा से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा तक निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल से 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल से 26 दिसम्बर, 2021 को चली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस, 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को अमृतसर से चलने वाली, लुधियाना स्टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से लुधियाना के मध्य निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर से 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्टेशन से 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से नई दिल्ली के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, अमृतसर से 27 एवं 28 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, चंडीगढ़ स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी ।
गाड़ी संख्या 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा लुधियाना से ऊधमपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 26 दिसम्बर, 2021 को चली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा लुधियाना से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, डॉ अम्बेडकर नगर से 26 दिसम्बर, 2021 को चली, नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12471 बान्द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 26 एवं 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा बान्द्रा टर्मिनस से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 12476 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 27 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली, नई दिल्ली स्टेशन से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से दिल्ली तक।