मंदसौर। धोखाधड़ी के एक मामले में वायडी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें एक जम्मु कश्मीर क्षेत्र के व्यापारी को 11 लाख की टोपी पहनाई गई। पुलिस ने मामले में तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वायडी नगर पुलिस ने बताया कि उमर भट्अ पिता नबी भट्ट निवासी छानापुर जम्मु कश्मीर के साथ आदित्य पिता विजय जोशी निवासी जनता कॉलोनी, जलज पिता अनिल त्रिवेदी औैर रिंकु पिता देवेंद्र शर्मा निवासी प्रतापगढ राजस्थान ने धोखाधड़ी की। आरोपियों द्वारा बिस्कीट के व्यापार के ग्यारह लाख रुपए का सौदा कर माल व रुपए नहीं पहुंचाए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।