मंदसौर की गरोठ थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम शाम 11 क्विंटल 41 किलो अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए डोडा चूरा की तस्करी कर रहे थे । पुलिस ने ट्राली में भरे 57 प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा बरामद किया है।

गरोठ थाना प्रभारी भुवान सिंह गौरे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की 2 व्यक्ति एक लाल ट्रैक्टर-ट्रॉली में डोडाचूरा भरकर मोलाखेड़ी से देथलीबुजुर्ग तरफ जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बालौदा फंटे पर नाकाबंदी कर लाल महिंद्रा ट्रैक्टर रोक कर तलाशी ली इसमें पुलिस को 11 क्विंटल 41 किलो अवैध डोडा चूरा मिला। मौके से ट्रैक्टर चालक मोहन मेघवाल (35) और रमेश सिंह चारण (34) को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 11 क्विंटल 41 किलो डोडा चूरा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 22 लाख 82 हजार है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डोडाचूरा मोलाखेड़ी में चंबल नदी के किनारे भेरू महाराज के ओटले के पास से जीतमल पाटीदार और प्रकाश धाकड़ ने भराया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर श्यामलाल धाकड़ निवासी देथलीखुर्द देने जा रहे थे। ट्रैक्टर महेश धाकड़ निवासी देथलीखुर्द का है। इस पर पुलिस ने चारों को भी आरोपी बनाते हुए प्रकरण दर्ज किया।