

सीतामऊ। विद्युत मंडल कार्यालय से एक फर्जी अधिकारी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक विद्युत मंडल कार्यालय के बाहर खड़ा रहकर लोगों को फोन लगाकर बिजली बिल जमा करने के नाम पर बुला रहा था और उनसे नकद पैसे ले रहा था।
शंका होने पर बिल जमा कराने पहुंचे एक उपभोक्ता ने अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहचान करवाने पर आरोपी फर्जी निकला, जिसे तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि देवास निवासी इशरार शेख पिता युसुफ शेख के खिलाफ BNS 2023 की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता जरीफ खान पिता सलीम खान (टायर वाले) ने बताया कि आरोपी ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताते हुए कहा कि वह देवास से ट्रांसफर होकर सीतामऊ आया है और उनका बिजली बिल ज्यादा बकाया है। उसने दोनों से 3500-3500 रुपए नगद मांगे और कहा कि “साहब से बात कर सारा जमा करवा दूंगा।”
राशि देने के एक घंटे बाद भी बिल जमा का मैसेज न आने पर जरीफ खान को शक हुआ। वह तुरंत ग्रिड पहुंचा, जहां पूछताछ में आरोपी की जुबान फिसल गई। इसके बाद उसे विद्युत डिवीजन ऑफिस लाया गया, जहां डीई अमित सिंह ने आरोपी को थाने ले जाने को कहा।
संबंधित इंजीनियर मनोज मेड़ा ने थाने पहुंचकर FIR दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा अन्य लोगों से भी धोखाधड़ी की जानकारी सामने आ रही है। जांच जारी है।






