
सिंगरौली
फर्जी प्रमोशन का खेल, नगर निगम में हड़कंप
मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में पदस्थ एक महिला अफसर पर फर्जी प्रमोशन आदेश बनवाने का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, सब इंजीनियर शिवानी गर्ग ने खुद को सहायक यंत्री (Assistant Engineer) के पद पर पदोन्नत दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और उन्हें निगम आयुक्त को प्रस्तुत कर दिया।
नगर निगम आयुक्त ने पकड़ी गड़बड़ी
मामला तब सामने आया जब नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान को दस्तावेजों की सत्यता पर संदेह हुआ। आयुक्त ने इस आदेश की पुष्टि के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल और नगरीय प्रशासन विभाग से जांच कराई।
12 सितंबर 2025 को आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शिवानी गर्ग का प्रमोशन आदेश फर्जी है। इसके बाद आयुक्त ने कोतवाली थाना सिंगरौली में शिकायत दर्ज कराई।
एफआईआर दर्ज, अफसर फरार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और जालसाजी (Fraud & Forgery) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल, लेडी सब इंजीनियर शिवानी गर्ग फरार बताई जा रही हैं।
पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का बयान
नगर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली पुन्नु सिंह परस्ते ने बताया कि —
“नगर निगम आयुक्त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला अधिकारी की तलाश जारी है।”






