Thursday, July 17, 2025
HomeNEWS"सफाई कर्मचारियों का वेतन अटका, नाराज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन"

“सफाई कर्मचारियों का वेतन अटका, नाराज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन”

मंदसौर | नगर पालिका के समक्ष कर्मचारियों का विरोध, नियमित वेतन भुगतान की उठाई मांग

मंदसौर | नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को वेतन भुगतान में हो रही देरी को लेकर सीएमओ कार्यालय का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। इस दौरान यूनियन पदाधिकारियों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने वेतन संबंधी समस्या को लेकर नाराजगी जताई।

मुख्य मांगें और आरोप:

म.प्र. दैनिक वेतनभोगी कार्यभारित गैंगमेन एकता यूनियन (सीटू) एवं ‘अपावास’ संगठन की ओर से दिए गए ज्ञापनों में कहा गया कि नियमित रूप से कार्य करने के बावजूद कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा | संगठन ने स्पष्ट किया कि नगर परिषद के माध्यम से वेतन अनुमोदन की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है। भुगतान नहीं मिलने से कर्मचारियों की आजीविका संकट में आ गई है, उनके बच्चों की पढ़ाई और घर चलाने में दिक्कत हो रही है।

कर्मचारियों की चेतावनी:

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि 5 दिन के भीतर वेतन भुगतान नहीं किया गया तो कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं कुछ कर्मचारियों ने यह भी कहा कि वे बीमारियों से जूझ रहे हैं और इलाज तक कराने में असमर्थ हैं।

मौके पर मौजूद यूनियन पदाधिकारी:

ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन की महिला पदाधिकारी, सफाई कर्मी, और यूनियन से जुड़े नेता मौजूद थे। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की।

ज्ञापन की मुख्य बातें:

1936 से कार्यरत कर्मियों का वेतन बिना कारण रोका गया।

महीनों से मजदूरी भुगतान नहीं हुआ।

नगर परिषद पर प्रक्रिया के तहत वेतन भेजने में लापरवाही के आरोप।

काम कर रहे सफाईकर्मियों की स्थिति दयनीय।

5 दिन में समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की चेतावनी।

असुरक्षा तनाव भी…

यह मुद्दा न केवल प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि कर्मचारियों की रोज़मर्रा की जिंदगी में पनपती असुरक्षा और तनाव को भी सामने लाता है। नगरपालिका को इस मामले को तत्काल प्राथमिकता देकर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page