
सतना। विंध्य क्षेत्र में जहां एक ओर रीवा से 72 सीटर विमान की नियमित उड़ानें क्षेत्र को नई ऊँचाइयों पर ले जा रही हैं, वहीं सतना एयरपोर्ट (Satna Airport) की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है। एयरपोर्ट परिसर में सांपों की बढ़ती मौजूदगी सुरक्षा कर्मियों के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही है।
एयरपोर्ट परिसर में रोज दिखाई दे रहे हैं सांप
सतना एयरपोर्ट पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के अनुसार, पिछले कुछ हफ्तों से रनवे, किनारों और पार्किंग क्षेत्र में कई बार सांप दिखाई दे रहे हैं। यह स्थिति जवानों को हर समय सतर्क रहने को मजबूर कर रही है। कई घटनाओं में सांप सुरक्षा पोस्ट के बेहद पास तक पहुंच गए।
पुलिस जवानों ने जताई नाराजगी
एक हवलदार ने बताया कि वे इस खतरे को लेकर एयरपोर्ट प्राधिकरण और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं। उन्होंने दवा छिड़काव, घास कटाई और सांपों पर नियंत्रण के इंतजाम की मांग भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे जवान अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं।
सुरक्षा पर बड़ा सवाल
एयरपोर्ट जैसे हाई-सिक्योरिटी इलाके में सांपों का लगातार दिखना कई गंभीर सवाल खड़े करता है—
- क्या सतना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है?
- शिकायतों के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?
- सुरक्षा कर्मियों और यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली जा रही है?
विशेषज्ञों के अनुसार, एयरपोर्ट के आसपास झाड़ियों और घास की अधिकता सांपों के पनपने का बड़ा कारण हो सकती है। अगर समय रहते सफाई और केमिकल ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो स्थिति और खतरनाक हो सकती है।
स्थानीय प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि—
- एयरपोर्ट परिसर में तुरंत दवा छिड़काव कराया जाए
- सांप नियंत्रण टीम तैनात की जाए
- रनवे और आसपास की झाड़ियों की समय पर सफाई हो
- सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं
यात्रियों की सुरक्षा भी दांव पर
सतना एयरपोर्ट जल्द ही व्यस्त रूट के रूप में विकसित होने की ओर है। ऐसे में सांपों का लगातार दिखना यात्रियों की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न उठाता है। यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।




