
भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक हेतु मंदिर को भेंट की चांदी की विशेष टेबल ओर पात्र
मंदसौर | सावन मास विशेष श्रावण मास की पावन बेला में श्रद्धा और सेवा का एक और उदाहरण मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में देखने को मिला। उदयपुर निवासी समाजसेवी सुशील कुमार ने आज मंदिर को शुद्ध चांदी से निर्मित अभिषेक टेबल श्रद्धा भेंट के रूप में प्रदान की। यह टेबल भगवान पशुपतिनाथ की अष्टमुखी शिवलिंग प्रतिमा पर अभिषेक हेतु उपयोग में लाई जाएगी, जिसे मंदिर के अधिकृत पुजारीगण ही धर्मविधि अनुसार उपयोग करते हैं। मंदिर पुजारी राकेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान की विशाल प्रतिमा पर पंचामृत, जल और अन्य सामग्री से अभिषेक करना ऊँचाई के कारण कठिन होता है, ऐसे में यह टेबल विशेष रूप से सुविधाजनक सिद्ध होगी।
समय-समय पर करते हैं सेवा
यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब सुशील कुमार ने श्रद्धा पूर्वक भेंट दी हो। वे पूर्व में भी समय-समय पर मंदिर हेतु उपयोगी सामग्री, पूजन पात्र एवं अन्य वस्तुएं दान करते रहे हैं। उनकी भक्ति और सेवा भावना को मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुगणों ने सराहा।
श्रद्धा से सेवा तक:
इस तरह की भेंट न केवल मंदिर व्यवस्थाओं को सुचारु बनाती हैं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था को भी प्रकट करती हैं। यह चांदी की टेबल, आस्था और उपयोगिता का सुंदर संगम है।

. भगवान के समक्ष श्रद्धापूर्वक प्रार्थना करते सुशील कुमार .
पुजारियों द्वारा चांदी की टेबल का अभिषेक हेतु प्रतिष्ठापन