
शाजापुर से निकलने वाला नेशनल हाइवे क्रमांक 52 (आगरा-मुंबई मार्ग) अब सिर्फ ट्रक कटिंग के लिए नहीं, बल्कि लूट की वारदातों के लिए भी बदनाम होता जा रहा है। ताज़ा मामला शाजापुर बायपास का है, जहाँ नागा साधु के वेश में आए चार अज्ञात बदमाशों ने एक परिवार से दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
आशीर्वाद के बहाने कार रोकी और कर दी लूट
जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार अपनी कार से यात्रा कर रहा था। कार में महिलाएं और बच्चे सहित कुल पांच सदस्य सवार थे। रास्ते में अचानक नागा साधु के भेष में आए चार लोग सड़क के बीच खड़े हो गए और आशीर्वाद देने के बहाने कार को रुकवा लिया।
पीड़ित परिवार ने साधु-संत का सम्मान करते हुए वाहन रोका, लेकिन तभी आरोपियों ने अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। उन्होंने महिलाओं से बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर सोने के आभूषण जबरन उतरवा लिए।
मारुति वैन में फरार हुए आरोपी
पीड़ित परिवार के अनुसार, सभी आरोपी एक मारुति वैन में सवार होकर घटनास्थल से फरार हो गए। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नागा साधु के भेष में आरोपी अन्य वाहनों को भी रोकते और उनसे लूटपाट करते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान की पुष्टि की है और पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने की कार्रवाई, दो टीमें गठित
इस लूट की वारदात को लेकर लालघाटी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि लूट के मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और दो विशेष टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया है।
पीड़ित शाहरुख बेग ने बताया कि वारदात बेहद खौफनाक थी और परिवार के सभी सदस्य दहशत में हैं।
हाईवे पर सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एनएच-52 की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पहले से ही ट्रक कटिंग के मामलों से बदनाम यह हाइवे अब आम यात्रियों के लिए भी असुरक्षित होता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पुलिस गश्त बढ़ाने और निगरानी कैमरों की संख्या बढ़ाने की सख्त जरूरत है।




