
उज्जैन: भारत की पहली वैदिक घड़ी VEDIC CLOCK , जिसे शासकीय जीवाजी वेधशाला में स्थापित किया गया था, अब जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और नए संसद भवन में लगाई जाएगी। इसके अलावा, 100 से अधिक वैदिक घड़ियों को देश-विदेश में भेजने की तैयारी हो रही है।
वैदिक घड़ी की खासियतें
189 भाषाओं (LANGUAGES) में निर्माण: यह घड़ी विभिन्न भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में बनाई जा रही है।
स्वचालित समय सेटिंग: इनमें एक विशेष चिप लगी होगी, जिससे बिजली चले जाने पर भी घड़ी अपने समय को स्वचालित रूप से सेट कर लेगी।
वैदिक काल गणना पर आधारित: यह घड़ी लग्न, ग्रहण, मुहूर्त और पर्वों की जानकारी प्रदान करेगी।
सूर्योदय के अनुसार सिंक्रोनाइजेशन: घड़ी हर स्थान के अनुसार सूर्योदय के समय को अपडेट करेगी।
मोबाइल ऐप का लोकार्पण गुड़ी पड़वा पर
विक्रमादित्य शोध पीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी के अनुसार, वैदिक घड़ी के मोबाइल ऐप का शुभारंभ 30 मार्च, गुड़ी पड़वा के अवसर पर किया जाएगा।
वैदिक घड़ी VEDIC CLOCK का उद्देश्य
इस घड़ी को लाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को वैदिक काल गणना के सिद्धांतों से अवगत कराना और इसे दैनिक जीवन में उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है।