
मंत्री प्रहलाद पटेल— “डॉ. सर्वेश व्यापारी नहीं, परोपकारी… इसलिए लौट आए सेवा करने”
मंदसौर/मनासा। मनासा को एक बड़ी और अनमोल सौगात मिली है। माधवम हॉस्पिटल के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि “बीमार व्यक्ति भगवान के बाद डॉक्टर को याद करता है। प्रसन्नता है कि मनासा जैसे नगर में अब इंदौर जैसी आधुनिक सुविधा मिलेगी। स्व. रामेश्वर दादा ने जिस मानव सेवा का सपना देखा था, वह आज पूर्ण हुआ है।”उन्होंने मारू परिवार की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि सच्ची सेवा वह है, जब डॉक्टर मरीज से प्यार से बात करे— उसी से आधी बीमारी ठीक हो जाती है।
मंत्री प्रहलाद पटेल बोले— “सर्वेश व्यापारी नहीं, परोपकारी था”
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा—“ डॉ. सर्वेश व्यापारी नहीं था, परोपकारी था। इसलिए वह बड़े शहरों को छोड़कर अपने नगर, अपनी जनता की सेवा करने लौटा है। इतनी प्रतिष्ठा मिलने के बाद लोग महानगर जाते हैं, लेकिन मारू परिवार के संस्कार उन्हें गांव खींच लाए।”उन्होंने कहा कि जहां अधिकांश लोग अपने बच्चों को महानगरों में भेज रहे हैं, वहीं विधायक माधव मारू ने अपने बेटे और बहू को जनता की सेवा के लिए मनासा लौटाया है— यही परिवार की संस्कार और जनता के प्रति प्रेम है।

सांसद सुधीर— “कोरोना काल में साबित की थी क्षमता”
सांसद सुधीर गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में डॉ. सर्वेश की सेवा और क्षमता सबने देखी है। इसलिए मनासा को एक भरोसेमंद और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिली है।राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर ने भी कहा कि जनता और मरीज डॉक्टर पर जो विश्वास रखते हैं, उसे निभाते हुए दोनों ही पक्षों को सेवा के भाव को आत्मसात करना होगा।
विधायक माधव मारू— “मन में वर्षों की टीस आज पूरी हुई”
विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने कहा—
“माधवम हॉस्पिटल मेरे दादा स्व. रामेश्वर दादा के स्वास्थ्य सेवा वाले सपने को साकार करता है। मनासा में हार्ट के मरीजों को भी अब यहीं उपचार मिलेगा। अभी 30 बेड से शुरुआत है, 2 साल में इसे 100 बेड तक बढ़ाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि अस्पताल के नाम ‘माधव’ के अनुरूप यहां सेवा सर्वोपरि रहे।”मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल जुड़कर शुभकामनाएं दीं और इसे मनासा क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया।
कार्यक्रम में डॉ. राधिका मारू ने कविता के माध्यम से अस्पताल की विशेषताएं और सेवा भावना को प्रस्तुत किया। उपमुख्यमंत्री और मंत्री ने फीता काटकर अस्पताल को जनता को समर्पित किया।
कार्यक्रम में शामिल
सांसद व पूर्व मंत्री हरदीपसिंह डंग, विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, दिलीपसिंह परिहार, चंदरसिंह सिसोदिया, नीमच जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, मंदसौर जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी, समाजसेवी गिरीश भट्ट, मंडल अध्यक्ष और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने किया एवं आभार डॉ. सर्वेश मारू ने व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की शुभकामनाएं“माधवम हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस एक उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा केंद्र बनने जा रहा है। आयुष्मान योजना में भी मरीजों का उपचार होगा। यह मनासा के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में नई शुरुआत है।”




