
धार, मध्य प्रदेश। मनावर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग खेतों से भारी मात्रा में गांजे के पौधे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई धार पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि लंबे समय से इस इलाके में अवैध गांजा खेती की शिकायतें मिल रही थीं।
कैसे हुई कार्रवाई?
धार पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और मनावर एसडीओपी मोनिका सिंह के निर्देशन में यह संयुक्त कार्रवाई की गई।
मनावर थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जामनिया मोटा, लाइनपुरा और बापडुद में अवैध गांजे की खेती की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी।
तीन खेतों से 515 गांजा पौधे जब्त
पुलिस ने जिन तीन खेतों पर छापेमारी की, वहां से कुल 515 गांजे के छोटे-बड़े पौधे बरामद किए गए।
इन पौधों का कुल वजन 1376 किलोग्राम निकला, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 31 लाख रुपये बताई जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में रामेश्वर उर्फ पोमडिया, पिता निर्भयसिंह, निवासी बापडुद के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
हालांकि आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश तेज कर रही है।
पुलिस का बयान
एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि मनावर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। गांजा जैसे नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस पूरी सख्ती से नज़र रख रही है।






