भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। विधायक हाथों में प्लास्टिक के सांप और तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे और सरकार पर बेरोजगारी को लेकर निशाना साधा।
कांग्रेस का आरोप: विपक्ष का कहना है कि बीजेपी सरकार नौकरियों के मामले में ‘सांप की तरह कुंडली मारकर’ बैठी है, जिससे प्रदेश के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि हर विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार भर्तियां नहीं कर रही। कांग्रेस नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना देते हुए कहा कि बीजेपी युवाओं के भविष्य को ‘काले नाग’ की तरह डस रही है।

बीजेपी का पलटवार: बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी खुद ‘आस्तीन के सांपों’ से भरी हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को ही डस रहे हैं, जिससे पार्टी में अंदरूनी कलह मची हुई है।
बजट सत्र में बढ़ी राजनीतिक हलचल: विधानसभा में जहां मोहन सरकार अपना बजट पेश करेगी, वहीं कांग्रेस बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। विधानसभा के अंदर और बाहर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, जिससे सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं।
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है, और इसको लेकर सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हैं। कांग्रेस जहां सरकार पर युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस पर राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगा रही है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सरकार क्या रुख अपनाती है।