
मनासा एसडीएम ने गांव पड़दा और भाटखेड़ी में बीएलओ के काम का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से ओटले पर बैठकर ली जानकारी — मतदाताओं ने कहा, सब ठीक चल रहा है
मनासा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य की हकीकत जानने के लिए मनासा की एसडीएम किरण आंजना खुद फील्ड पर उतर आईं। उन्होंने नगर के वार्ड-2, ग्राम पड़दा और भाटखेड़ी में घर-घर जाकर बीएलओ के काम की जांच की और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
एसडीएम किरण आंजना ने ग्रामीणों के साथ ओटले पर बैठकर एक सामान्य कर्मचारी की तरह उनसे सवाल पूछे — क्या बीएलओ समय पर पहुंचे, क्या जानकारी ली गई, और क्या किसी को कोई कठिनाई हो रही है?
ग्रामीणों ने बताया कि अब तक मतदाता सूची से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी सामने नहीं आई है।
आंजना ने बताया कि मतदाता सूची परीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और किसी का नाम दोहराया न जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन घरों में हाल ही में विवाह हुआ है, वहां नवविवाहित महिलाएं बीएलओ को यह जानकारी दें कि पहले उनका नाम किस गांव या शहर की सूची में था।
उन्होंने समझाया कि “2003 की सूची या उसके बाद के किसी भी वर्ष की सूची में दर्ज जानकारी अब पोर्टल पर उपलब्ध है। बीएलओ को सिर्फ भाग क्रमांक या पूर्व निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी मिल जाए, तो नाम जोड़ने में कोई दिक्कत नहीं आती।”
एसडीएम ने बताया कि गणना प्रपत्र भी लगातार बीएलओ तक पहुंच रहे हैं और अब तक किसी स्तर पर कोई तकनीकी या फील्ड समस्या सामने नहीं आई है।
वे लगातार लो-परफॉर्मेंस वाले बीएलओ से संवाद कर रही हैं ताकि मनासा विधानसभा क्षेत्र पुनरीक्षण अभियान में जिले में सबसे बेहतर प्रदर्शन करे।




