
मंदसौर। समाजसेवी स्व. सत्यनारायण गर्ग की सुपौत्री एवं रमेश (रम्मू)–रितु गर्ग की प्रतिभाशाली सुपुत्री डॉ. लीना गर्ग ने मंदसौर का नाम एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है। उन्होंने जगदगुरु श्री शिवरात्रिश्वर मेडिकल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी, मैसूर (कर्नाटक) से एमडी रेडियोलॉजी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और परिश्रम का परचम लहराया। यह गौरवपूर्ण सम्मान भारत के उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन एवं कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत ने स्वयं अपने हाथों से प्रदान किया। यह उपलब्धि डॉ. लीना गर्ग की कड़ी मेहनत, अनुशासन, और चिकित्सा शिक्षा के प्रति समर्पण का परिणाम है।

कॉलेज के कुलाधिपति जगदगुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी के मार्गदर्शन में डॉ. लीना ने अपनी अकादमिक यात्रा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि पूरे मंदसौर और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है। परिवारजनों ने कहा कि डॉ. लीना की सफलता यह संदेश देती है कि दृढ़ निश्चय, मेहनत और सेवा-भाव से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में वह ऊँचाई हासिल की है, जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए आदर्श बनेगी।
. डॉ लीना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार के अग्रजों—ताऊजी श्री हरीश गर्ग, श्री महेश गर्ग, तथा अपने माता-पिता, भाई-बहनों और स्नेहीजनों को दिया। उन्होंने भावनात्मक स्वर में कहा —
“सेवा का संस्कार मुझे दादाजी-दादीजी से मिला। बचपन से उन्हें समाजसेवा करते देखा, उसी प्रेरणा से मैंने चिकित्सा क्षेत्र चुना ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकूं। आज मेरा सपना साकार हुआ है।”
उनकी सफलता पर ईष्टमित्रों, समाजजनों और स्नेहीजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि डॉ. लीना गर्ग ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मंदसौर में प्राप्त की। उसके बाद इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की, जहाँ उन्हें पाँच गोल्ड मेडल मिले। तत्पश्चात उन्होंने मैसूर से एमडी रेडियोलॉजी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर यह नई ऊँचाई हासिल की।
यह उपलब्धि मंदसौर के लिए गर्व और समाज के लिए प्रेरणा की मिसाल है।




