मंदसौर | स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भगवान अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव का श्रृंगार तिरंगे की भव्य छटा में किया गया। मंदिर परिसर देशभक्ति और भक्ति भाव के अद्भुत संगम का साक्षी बना। भगवा, सफेद और हरे रंगों में सजे महादेव के मुखमंडल पर अद्वितीय कलाकारी और सूक्ष्म सजावट ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्रृंगार से पूर्व भगवान का पंचामृत से विधिवत अभिषेक हुआ। दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से संपन्न इस अभिषेक के बाद मंदिर में गूंजते जयकारों के बीच महाआरती का आयोजन हुआ। आरती के समय ढोल-नगाड़ों और शंखध्वनि से पूरा परिसर गूंज उठा।

सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालु दर्शन का पुण्य लाभ लेने पहुंचे। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव और वंदे मातरम के जयघोष के बीच वातावरण भक्ति और देशभक्ति से सराबोर हो गया।

मंदिर प्रांगण में फूलों की सजावट, रोशनी और तिरंगे थीम के श्रृंगार ने सावन मास की पावनता को और भी खास बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page