
सांसद सुधीर गुप्ता और जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने लगाए ठुमके**
मंदसौर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद मंदसौर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल बना रहा। ढोल की मंजिरों पर कार्यकर्ता झूमते दिखे, आतिशबाज़ी हुई और पूरे कार्यालय परिसर में विजय की आवाज़ गूंजती रही। उत्साह इतना अधिक था कि सांसद श्री सुधीर गुप्ता और जिलाध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित भी ढोल की थाप पर ठुमके लगाने लगे, जिस पर कार्यकर्ताओं ने तालियाँ बजाकर उत्सव का रंग और गहरा कर दिया।
“जातिवाद की राजनीति का अंत… जनता ने विकास और राष्ट्रवाद का साथ दिया” — सांसद सुधीर गुप्ता
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि
“बिहार की जनता ने इस चुनाव में साफ संदेश दिया है कि अब जातिवाद की बंद गलियों से निकलकर राष्ट्रवाद, विकास और पारदर्शिता की राजनीति ही स्वीकार्य है। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के बाद अवैध रूप से शामिल रोहिंग्या और बांग्लादेशी नामों को हटाने से लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हुई हैं। कांग्रेस ने फिर जातीय समीकरणों का सहारा लेकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन बिहार ने इस बार यह स्पष्ट कर दिया कि विकास से बढ़कर कोई एजेंडा नहीं।”
उन्होंने आगे कहा—
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस आत्मनिर्भर भारत की दिशा तय हुई है, यह जीत उसी यात्रा को और ताकत देने वाली है। बिहार के परिणाम देश की नई राजनीति का संकेत हैं — सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।”
“यह सिर्फ जीत नहीं, विश्वास की पुनर्स्थापना है”— राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा—
“आज हर भाजपा कार्यकर्ता गर्व से भरा हुआ है। बिहार की जनता ने जंगलराज से विकास की यात्रा का जो रास्ता चुना है, उस पर भरोसा बनाए रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को दोबारा मजबूत समर्थन दिया है।”
उन्होंने कहा
“हम जब बिहार दौरे पर थे तो साफ दिख रहा था कि जनता के मन में प्रधानमंत्री जी के लिए सम्मान है और नीतीश जी के नेतृत्व में किए गए कामों के प्रति संतोष है। यही मनोभावना आज परिणाम के रूप में सामने आई है। गृह मंत्री अमित शाह जी ने जिस लगन से बिहार में मेहनत की, लगातार जनता के बीच रहे, उसी का परिणाम है कि एनडीए को उम्मीद से अधिक जीत मिली।”
“हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ को किला बनाया, यह जीत उनका परिश्रम है”— मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत
मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत ने कहा कि
“इस जीत के असली हकदार हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने दिन-रात मेहनत करके यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा का हर बूथ एक किले की तरह मजबूत है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प, अमित शाह की रणनीति और संगठन की जमीनी मजबूती तीनों ने मिलकर बिहार में विजय की नई गाथा लिखी है।”
उन्होंने आगे कहा—
“मंदसौर में भी कार्यकर्ता इस जीत को अपना मानते हैं क्योंकि यह पूरे देश के भाजपा परिवार की सामूहिक जीत है। आने वाले समय में बंगाल और अन्य राज्यों में भी यह ऊर्जा दिखाई देगी। आज का दिन हम सभी के लिए प्रेरणा का दिन है।”
बाक्स
बिहार चुनाव में बंसीलाल गुर्जर की अहम भूमिका
राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर बिहार चुनाव के दौरान लगातार वहीं मौजूद रहे और उन्हें पार्टी ने विशेष प्रभार भी सौंपा था। पूरे चुनाव अभियान में वे विभिन्न बैठकों, रणनीतिक चर्चाओं और कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय रहे।
बिहार के अलग-अलग जिलों में जाकर उन्होंने संगठन की तैयारियों को मजबूत किया और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया।
उनकी इस सक्रिय भूमिका और समर्पण के लिए मंदसौर में भी उन्हें विशेष बधाइयाँ दी गईं।
उपस्थित रहे भाजपाई, कार्यकर्ताओं ने मनाया उत्सव
इस जश्न में मंडल अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा तथा वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल रहे। मिठाइयाँ बांटी गईं और एक-दूसरे को बधाई देते हुए उत्सव देर तक चलता रहा।






