
सीसीटीवी फुटेज जांच के दायरे में, टाइमलाइन पर सवाल
जैन समाज का ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
पुलिस की थ्योरी बनाम ज़मीनी सवाल
गोल चौराहा हत्याकांड: पुलिस पहरे को चकमा देकर पहुंचा विकास,
मंदसौर।
गोल चौराहा क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में पुलिस जांच लगातार आगे बढ़ रही है और हर नई कड़ी कई अहम सवाल खड़े कर रही है। फॉरेंसिक जांच और प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि दिलीप जैन और उनकी धर्मपत्नी रेखा जैन की हत्या गोली से नहीं, बल्कि चाकू से किए गए एक दर्जन से अधिक वारों से हुई है। गोली केवल आरोपी विकास सोनी ने खुद को मारी थी।
घटना के दूसरे दिन शहर का सराफा बाजार पूरी तरह बंद रहा। वहीं सकल जैन समाज ने इस जघन्य हत्याकांड को लेकर एडिशनल एसपी तैर सिंह बघेल को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष, स्वतंत्र और गहराई से जांच की मांग की।
पुलिस को चकमा, 1000 जवान तैनात फिर भी हथियार लेकर घूमा आरोपी
घटना को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि थर्टी फर्स्ट की रात शहर में करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात थे, इसके बावजूद बंदूक और चाकू लेकर आरोपी विकास सोनी शहर में घूमता रहा और गोल चौराहा पहुंचकर वारदात को अंजाम दे गया। यह पहलू पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
घटना का क्रम:
पहले फायर की कोशिश, फिर चाकू से हमला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास सोनी ने पहले फोन कर दिलीप जैन को घर बुलाया। विवाद बढ़ने पर उसने पिस्टल से फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली। इसी दौरान रेखा जैन बीच-बचाव के लिए नीचे आईं, जिसके बाद विकास ने चाकू से दिलीप जैन के सीने और चेहरे पर वार किए। रेखा जैन पर भी चाकू से हमला किया गया।
हत्या के बाद विकास सोनी ने खुद को पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पूरी घटना में केवल एक ही गोली चली, जो आरोपी ने स्वयं को मारी।
एडिशनल एसपी का बयान
एडिशनल एसपी तैर सिंह बघेल ने बताया कि दिलीप जैन और रेखा जैन की हत्या विकास सोनी द्वारा की गई है। सकल जैन समाज और मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में उठाए गए सभी बिंदुओं की गंभीरता और निष्पक्षता से जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह और स्पष्ट होगा कि कितने हथियारों का उपयोग हुआ, कितने वार किए गए और पूरी घटना का क्रम क्या रहा। प्रारंभिक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि दंपती की हत्या चाकू से की गई।
सकल जैन समाज की मांग
सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि इस हत्याकांड में अन्य आरोपी या साजिशकर्ता शामिल हैं, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
वहीं समाज के पदाधिकारी शिखर डूंगरवाल ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और अन्य संभावित आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
सीसीटीवी में दिखा विकास, मूवमेंट की जांच
सूत्रों के अनुसार, विकास सोनी शाम करीब 5:45 से 6 बजे के बीच निंबाहेड़ा में देखा गया था। बताया जा रहा है कि वह ब्लैक रंग की स्कूटी पर था और उसने काला हेलमेट पहन रखा था, इसके बाद वह नीमच की ओर जाता हुआ दिखाई दिया।
इस मूवमेंट से जुड़े सीसीटीवी विजुअल पुलिस के हाथ लग जाते हैं तो , जांच को अहम दिशा दे सकते हैं।
नशे का एंगल भी जांच में
पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है कि क्या विकास सोनी शराब या किसी अन्य नशे के प्रभाव में था। यह स्थिति पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो सकेगी।
फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को लेनदेन, वायदा बाजार, आपसी विवाद और संभावित नेटवर्क के हर एंगल से जोड़कर जांच कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
विकास सोनी का अंतिम संस्कार
गोल चौराहे की सनसनीखेज घटना के बाद आरोपी बताए जा रहे विकास सोनी का अंतिम संस्कार गुरुवार शाम 4:30 बजे निंबाहेड़ा में किया गया। घटना के बाद से क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है, वहीं पुलिस जांच अपने स्तर पर आगे बढ़ाई जा रही है।
पूरे तंत्र की परतें भी खुलेंगी?
यह सिर्फ एक हत्या नहीं,
यह सिस्टम, सुरक्षा और उस अंडरकरंट का सवाल है
जो वायदा, लेनदेन और दबाव के साथ
शहरों की शांति को चुपचाप निगल रहा है।
अब सवाल सिर्फ आरोपी का नहीं…
सवाल यह है कि क्या इस पूरे तंत्र की परतें भी खुलेंगी?




