Thursday, July 17, 2025
HomeNEWSPushpa style में जा रही चौदह लाख की अवैध जब्त जप्त...

Pushpa style में जा रही चौदह लाख की अवैध जब्त जप्त ,वेक्युम टेंकर में स्कीम बनाकर हो रही थी तस्करी ,राजस्थान से गुजरात जा रही थी शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर। पुष्पा स्टाइल में जा रहीचौदह लाख की अवैध वेक्युम टेंकर में स्कीम बनाकर हो रही थी तस्करीराजस्थान से गुजरात जा रही थी शराब, एक आरोपी गिरफ्तारमंदसौर। पुष्पा फिल्म की स्टाईल में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें दलौदा थाना और कचनारा चौकी पुलिस टीम ने एक टेंकर से चौदह लाख की शराब जब्त की है। टैंकर में वेल्डिंग कर स्कीम बनाकर चार सौ पद्रह पेटी शराब ले जाई जा रही थी। शराब गुजरात से राजस्थान के लिए जा रही थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ् तार किया है।पुलिस ने बताया कि मुखबीर सुचना मिलने पर कचनारा चौकी के सामने महू नीमच राजमार्ग पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान वेक्युन टैंकर जीजे 24 एक्स 9921 को रोका गया। चालक मुकुल पिता पारस मेवाडा जाति कलाल चम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कुडी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड तहसील लुणी जिला जोधपुर (राजस्थान) से पूछताछ की गई। चालक से वैक्यूम टैंकर में भरी सामग्री के बारे में पूछते ट्रक के पिछे वेक्युम टैंकर के अन्दर स्कीम बनाकर अंग्रेजी शराब बीयर की पेटिया भरी होना बताया। बाद वेक्युम टैंकर के पीछे वाला ढक्कन खुलवाकर देखा तो उक्त वैक्यून टेंकर के अन्दर स्कीम बनाकर एक खिडकी नुमा दरवाजा बना हुआ था। इसे खोलकर देखते खाकी रंग के खोखे में अंग्रेजी शराब टर्बो कंपनी बीयर की पेटिया (टीन वाली) भरी होना पाई गई। टैंकर में भरी अंग्रेजी शराब बीयर की पेटियों को नीचे उतरवाकर बैंक व गिनती की गई। देर रात तक कार्रवाई चलती रही। जिसमें टेंकर से जो अंग्रेजी शराब बीयर टर्बो कम्पनी की कुल 415 पेटिया (टीन पाली) जिसकी प्रत्येक पैटी में 24 बीयर (टीन के) व प्रत्येक बीबर (टीन) में 500 एमएल क्षमता की भरी होकर कुल 44980 बल्क लीटर होकर कुल किमती 14 लाख 44 हजार, 200/- रुपये की होना पायी गयी जो जब्त की गई। उक्त शराब आरोपी द्वारा राजस्तान जौधपुर से भर कर सुरत गुजरात तरफ ले जाना बताया गया जिसके संबंध ने विवेचना जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

You cannot copy content of this page