
मंदसौर।
पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों आमद उमड़ी। सुबह से ही लोग अपनी समस्याएँ लेकर पहुँचना शुरू हो गए। और दोपहर तक आवेदन आने का सिलसिला निरंतर जारी रहा।
इस मौके पर सभी गैजेटेड अधिकारी मौजूद रहे। विशेष बात यह रही कि पुलिस कप्तान विनोद कुमार मीना ने स्वयं जनता के बीच बैठकर एक-एक आवेदन सुना। जनसुनवाई स्थल पर ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और विधि-सम्मत निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस कप्तान ने बताया कि आज प्राप्त आवेदनों में अधिकांश मामले लड़ाई-झगड़े, जमीन से जुड़े विवाद, पारिवारिक तनाव तथा पहले की गई शिकायतों पर कार्रवाई न होने से संबंधित रहे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य यही है कि जनता सीधे पुलिस प्रशासन से संवाद कर सके और उनकी समस्या का रास्ता मौके पर ही तय हो सके।
एडिशनल एसपी टी.सी.सी.एस. बघेल सहित अन्य उच्च अधिकारी लगातार उपस्थित रहे और अपने-अपने विभाग से जुड़े आवेदनों की स्थिति समझते हुए तत्काल पहल की।कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को अनावश्यक चक्कर न लगवाए जाएं, और प्राप्त प्रत्येक आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर जल्दी निपटाने की कार्रवाई की जाए।




