
मंदसौर/दलौदा — जिले में बढ़ती राहजनी की वारदातों ने एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोमवार रात दलौदा चौपाटी पर दुकान मंगल कर घर लौट रहे सोना-चांदी व्यापारी अमित पिता मनोहरलाल सोनी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया। सांवलिया कॉलोनी गेट के पास घात लगाए बदमाशों ने व्यापारी को लट्ठ से पीटकर घायल किया और जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। जिला पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद और एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और चारों ओर नाकाबंदी कराई, लेकिन देर रात तक किसी आरोपी का सुराग नहीं मिला।
घटना पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी पुलिस कप्तान से दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा— “यह गंभीर मामला है, जिले में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस की कोई उल्लेखनीय सफलता सामने नहीं आ रही।”
पुरानी वारदातें भी अनसुलझी
यह घटना अकेली नहीं है। पिछले समय में जिले के कई हिस्सों में चोरी और लूट की वारदातें हुईं, जिनमें से अधिकतर आज तक अनसुलझी हैं ।
मंदसौर मुख्यालय पर हुई कई बड़ी चोरियों का आज तक कोई सुराग नहीं।
मल्हारगढ़ और पिपलिया मंडी में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं।
शामगढ़ में भी यही स्थिति है, जहां लगातार घटनाओं से व्यापारी और नागरिक दहशत में हैं।
दलौदा में भी पिछले वर्ष ज्वेलर्स और व्यापारियों को निशाना बनाया गया, फिर उसी स्टाइल में राहजनी हो गई ।
व्यापारी नेताओं का कहना है कि यह अब सामान्य चोरी नहीं, बल्कि खुलेआम राहजनी है। जब व्यापारी अपने घर के दरवाजे तक सुरक्षित नहीं, तो पुलिस की मौजूदगी का क्या मतलब?
बंद के साथ आंदोलन
लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस की नाकामी से आक्रोशित होकर व्यापारी वर्ग ने कहां है कि वारदात को अंजाम देने वाले समय रहते तत्काल नहीं पकड़े जाते हैं तो व्यापारी संगठनों द्वारा बंद के साथ आंदोलन किया जाएगा।