
मंदसौर। त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बरौनी से अहमदाबाद के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 11 से 14 नवंबर के बीच दो-दो फेरों में संचालित होगी और वेस्टर्न रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुज़रेगी।
बरौनी से प्रस्थान:
गाड़ी संख्या 05261 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल 11 और 12 नवंबर को रात 10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।रतलाम मंडल में इसका ठहराव,उज्जैन (00.25-00.30), नागदा (01.10-01.12) और रतलाम (02.00-02.10) पर रहेगा।
अहमदाबाद से वापसी:
गाड़ी संख्या 05262 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल 13 और 14 नवंबर को दोपहर 2:20 बजे अहमदाबाद से चलेगी और अगले दिन शाम 7:30 बजे बरौनी पहुंचेगी।वापसी मार्ग पर इसका ठहराव रतलाम (20.20-20.25), नागदा (21.00-21.02) और उज्जैन (22.00-22.05) रहेगा।
यह ट्रेन थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी कोचों से सुसज्जित होगी




