
बीती रात मिली युवक की लाश, कार ढाबे के पास मिली, परिजन बोले: “एक्सीडेंट नहीं, कुछ और लगा”… पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है
मंदसौर। जग्गाखेड़ी जिनेंद्र विहार के सामने शुक्रवार देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान प्रदीप पिता कचरुलाल पंवार निवासी मयूरी कॉलोनी के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रात में वह रजवाड़ी ढाबे पर था। लौटते समय उसकी कार का गेट नहीं खुला, जिससे वह उसे वहीं छोड़कर पैदल घर के लिए निकल पड़ा। कार भी घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर ढाबे के पास खड़ी मिली।
सूत्रों के अनुसार मृतक के गले और पसलियों में चोटें थीं, जिससे वारदात की आशंका गहरा गई है। वहीं मृतक के साले लखन सिंह ने बताया—“मेरे जीजाजी की मौत एक्सीडेंट में हुई बताई जा रही है, लेकिन हालात कुछ और ही कह रहे हैं। शराब पीते थे, दुश्मनी भी हो सकती है। सुबह 9 बजे पोस्टमार्टम का बोला था, एक बज गए, अभी तक इंतज़ार है।”




