
नूतन ग्राउंड खेल मैदान में आयोजित सेवा कार्यक्रम में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को जूते और स्वेटर वितरित किए गए। ट्रस्ट इससे पहले 50 जरूरतमंद महिलाओं की मदद भी कर चुका है।
मंदसौर |
गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी सेवा भाव के तहत नूतन ग्राउंड खेल मैदान में आयोजित एक बड़े सामाजिक कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 4000 बच्चों को जूते और स्वेटर वितरित किए गए। यह वितरण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया, ताकि ठंड के मौसम में किसी भी बच्चे को सर्दी की परेशानी का सामना न करना पड़े।
यह पहल मंदसौर प्रशासन की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत शुरू की गई थी। इसी पहल से जुड़ते हुए गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट आगे आया
कार्यक्रम में मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट की इस सामाजिक पहल में सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं।
इसी दौरान कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रमा देवी बलशीलाल गुर्जर,सांसद सुधीर गुप्ता तथा पूर्व विधायकयशपाल सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने बच्चों को स्वेटर-जूते प्रदान किए और ट्रस्ट के सेवाभाव की प्रशंसा की।
गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट का उद्देश्य केवल वस्तु-वितरण तक सीमित नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है। ट्रस्ट इससे पहले भी 50 बेसहारा और जरूरतमंद महिलाओं की सहायता कर चुका है, जिन्हें सामाजिक और आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग और मानवीय कल्याण के क्षेत्रों में निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।




