
नीमच जिले में पुलिस मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत मनासा थाना क्षेत्र में कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में मनासा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कुल 17 गुमशुदा व्यक्तियों की दस्तयाबी कर उन्हें उनके परिवारजनों से मिलाया।
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश को प्राथमिकता देते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मनासा क्षेत्र में हुई इन कार्यवाहियों की मॉनिटरिंग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा सावेरा अंसारी द्वारा की गई।
तकनीकी व फील्ड इनपुट का उपयोग
अभियान के दौरान थाना मनासा की टीम ने—दीगर जिलों व राज्यों की पुलिस से संपर्क,
संदिग्ध स्थानों पर सर्च,
तकनीकी विश्लेषण,
सीसीटीवी फुटेज,
कॉल डिटेल,
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और
मुखबिर सूचना
जैसे साधनों का उपयोग कर विभिन्न मामलों में व्यक्तियों को खोज निकाला।
टीम की भूमिका
थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक शिव रघुवंशी के निर्देशन में गठित टीमों ने यह कार्रवाई की। टीम में उपनिरीक्षक सपना राठौर, सउनि. दिलीप कलमोदिया, गोविंद सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक गुड्डुलाल गुर्जर, मनोहर बैरागी, गिरीराज प्रसाद तथा आरक्षक कुशलपाल, अंकित जोशी और महिला आरक्षक माया पाटीदार शामिल रहे।

अभियान के दौरान परिजनों से बिछुड़े लोगों के घर लौटने से कई परिवारों में राहत का माहौल बना।




