
रेलवे स्टेशन क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़
आलोट। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रतलाम जिले की आलोट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56 किलो 700 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 13 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल एवं एसडीओपी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-02 की ओर स्थित जंगल क्षेत्र में डोडाचूरा की तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर आलोट पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां से दो ट्रॉली बैग और तीन हैंड बैग में भरा डोडाचूरा बरामद किया गया। इसके साथ ही तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
पुलिस ने इस मामले में रानो पति टोनी बाजीगर (50) निवासी करतारपुर, जिला जालंधर (पंजाब), सीमा पिता पाली बाजीगर (26) निवासी जालंधर (पंजाब) तथा रामसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर (35) निवासी कनाहेड़ा, थाना सुवासरा, जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना आलोट में अपराध क्रमांक 17/2026 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डोडाचूरा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था, साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
इस कार्रवाई में थाना आलोट पुलिस एवं साइबर सेल रतलाम की संयुक्त टीम की भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।






