
मंदसौर।भानपुरा तहसील के संधारा गांव में धाकड़ समाज के परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जिलेभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी को लेकर सोमवार को जिला धाकड़ समाज मंदसौर के पदाधिकारियों और सैकड़ों समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर SP मीणा के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से समाज ने यह भी मांग रखी कि दोषियों पर धारा 307 और शस्त्र अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन को न्याय के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।




