मन्दसौर। सीएम हेल्पलाइन को कई विभागों ने मजाक समझ रखा है। कई बार निर्देशों के बाद भी सीएम हेल्पलाइन पर की जा रही शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद गंभीर है। कलेक्टर को शिकायतों के निराकरण के संबंध में निर्देश समय-समय पर जाते रहे है। इधर कलेक्टर के निर्देशों को कई विभागों के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे। जिसका परिणाम है कि यह सीएम हेल्पलाइन में कई शिकायतें पेंडिंग पड़ी हुई है। इस बार कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने वाले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नारायण सिंह चंद्रावत पर कार्रवाई की है ।उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।