
शिव-पार्वती और गणेश की पूजा अर्चना की
मंदसौर। महिलाओं ने मंगलवार को हरतालिका तीज मनाई। महिलाओं ने सुहाग की रक्षा के लिए और कन्याओं ने अच्छा वर पाने की कामना को लेकर व्रत रखा। शहर के मंदिरों पर व्रत रखने वाली महिलाओं व बालिकाओं ने शिव-पार्वती व गणेशजी की पूजा-अर्चना की। महिलाओं व बालिकाओं ने मंदिरों में भगवान का विशेष श्रंगार भी किया। इस दौरान रात दिनभर मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इसके अलावा शिव और गणेश मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गई।