मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के कार्यक्रम को बिगाड़ने में जुटी आशा उषा संगठन के कुछ कर्ताधर्ता

सीएम शिवराज सिंह मन्दसौर पधार रहे हैं और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ये लक्ष्य है कि इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया जाए लेकिन कुछ मानदेय धारी संगठन अभी से इसे फैल करने में जुट गए हैं इनमे सबसे अधिक सक्रिय है आशा उषा संगठन के कुछ अधिक चतुरसुजान पदाधिकारी

आशा उषा संगठन के ये पदाधिकारी अपने व्हाट्सएप ग्रुप में कुछ इस तरह के ऑडियो मेसेज डाल रहे हैं जिससे आशा उषा कार्यकर्ताएं सीएम के कार्यक्रम में न जाएं

ऑडियो मेसेज अभद्र भाषा मे है जैसे हम क्या अचार डालेंगे शिवराज सिंह का

आशा उषा संगठन की ये हरकतें शहरी क्षेत्र याने मन्दसौर की हैं जहां ये ऑडियो मेसेज वायरल हो रहे हैं 

आशा उषा को कंट्रोल करने वाला स्वास्थ्य विभाग इस मामले में लकवा ग्रस्त नजर आ रहा है

या फिर शायद स्वास्थ्य विभाग खुद सीएम शिवराज सिंह के कार्यक्रम को फैल करना चाहता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.