2 साथी भी गिरफ्तार, बन्दूक और जिंदा कारतूस जब्त
मंदसौर। सीतामऊ पुलिस ने करंडिया के रहने वाले शाहरुखान और उसके साथी को दो बंदूकों और जिंदा कारतूस के साथ करंडिया के जंगल से पकड़ा है। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर करंडिया के जंगल में दबिश दी गई। इस दौरान शाहरुख पिता बाबूल खान और मामुर पिता मामराज खान निवासी करंडिया को एक टोपीदार एक नाल भरमार, एक बारह बोर की दो नाल बंदूक, एक बारह बोर बंदूक और जिंदा कारतासों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।