मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मंदसौर के तत्वावधान में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की नगरी दशपुर में देवउठनी एकादशी दिनांक 4 नवम्बर 2022, शुक्रवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
 सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मां लालबाई फूलबाई मंदिर पर 7 सितम्बर की रात्रि में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से तय किया गया कि वर पक्ष से 21 हजार रू. की राशि ली जावेगी। तथा कन्या पक्ष से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। बैठक में 51 कन्याओं का निःशुल्क विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित किया। सम्मेलन आयोजनकर्ताओं द्वारा ही किया जायेगा जैसा कि पूर्व में होता आ रहा है। शीघ्र ही अगली बैठक कर आयोजन की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज शहर पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष पृथ्वीराज सोनी (सफाईबंद), उपाध्यक्ष महेश सोनी (एरावाला), सचिव जयप्रकाश सोनी (नारायणगढ़ वाला), कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी (प्रतापगढ़वाला), सदस्य शंकरलाल सोनी (रूनवाल), विनोद सोनी (मेलखेड़ा वाला), हेमन्त सोनी (प्रतापगढ़ वाला), प्रदीप सोनी (अफजलपुरवाला), चंचल सोनी (सफाईबंद), गोपाल सोनी (अठाना वाला), मनीष सोनी (बुंदीवाला), राजेश सोनी (जयपुर वाला), ओमप्रकाश सोनी (आलोटवाला), किशोर सोनी (छोटी सादड़ीवाला), विश्वनाथ सोनी (वकील सा.), शेलेष सोनी (अफजलपुरवाला), हितेष सोनी (सम्राट), अनिल सोनी (नारायणगढ़वाला), भरतकुमार सोनी (तोसावर) उपस्थित थे। अंत मंे आभार सचिव जयप्रकाश सोनी (नारायणगढ़वाला) ने

Leave a Reply

Your email address will not be published.