
मंदसौर । जिला बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 56वीं सब जूनियर स्टेट बेडमिंटन चैम्पियनशीप के गुरूवार को सेमीफाइनल मैच खेले गये। इस प्रतियोगिता का आज 2 सितम्बर को फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा।
प्रथम राउण्ड के मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोषी, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचन्द राठौर, आज तक के जिला संवाददाता आकाश चौहान, डेस न्यूज चैनल के डायरेक्टर नन्दूभाई आडवानी, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिऐषन के आजीवन सदस्य डॉ. एस.एस.भाटी रहे। द्वितीय राउण्ड के मुख्य अतिथि समाजसेवी नाहरूखां मेव, सीएसपी गौतमसिंह, टी.आई. अमित सोनी लायंस क्लब सचिव नेमकुमार गांधी, गौरव रत्नावत उपस्थित थे। सभी अतिथियों को एसोसिएशन पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर बैडमिंटन के इंटनेशनल रेफरी ब्रजेशसिंह गौड़ जलगांव, स्टेट टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर शिशिर खरे इंदौर, नेशनल अम्पायर पी. जयपाल, सुशील खरे, स्टेट अम्पायर अमन परदेशी, अक्षांश साहू, स्कॉरर परिचित जोशी, एसोसिएशन के संरक्षक विशाल गोयल, अध्यक्ष सुभाष भण्डारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, सचिव नवीन जैन, कुलदीपसिंह चौहान, सौम्या मेहता, प्रतीक्षा चौधरी, आशीष जैन, समर ओझा, सुनिल वास्को, ब्रजेश जादौन, दिनेश सोनी, राघवेन्द्रसिंह, संजय पाड़ोलिया, कमलेश सोनी, अंकित मण्डोवरा, सुनील वारूणे आदि उपस्थित थे।