आज शासकीय उमावि नंदावता में राधा कृष्ण सर्वपल्ली का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया  ।गेट पर ही शिक्षकों एवं अतिथियों का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर एवं स्वागत गीत के साथ किया गया।कार्यक्रम में गांव के सरपंच अशोक सोलंकी विशेष अतिथि हरिओम पाटीदार अध्यक्षता   प्राचार्य उमावि नंदावता द्वारा की गई।

कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती वंदना एवं डॉक्टर राधाकृष्णन  सर्वपल्ली के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा गाइड अंजली द्वारा प्रस्तुत की गई एवं संचालन किया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर गाइड ज्योति द्वारा प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों का अभिनय किया गया।

समस्त छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों के प्रति उनके प्रेम एवं संवेदनाएं कविताओं व  गीतों, उद्बोधन के माध्यम से व्यक्त की गई। समस्त शिक्षकों ने कार्यक्रम की सफलता एवं संचालन पर छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं कामना की” कि वे सदैव अनुशासित रहेंगे एवं अच्छे नागरिक बनने हेतु प्रयास करेंगे ‘।गाइड कमिश्नर सलमा शाह द्वारा स्काउट और गाइड के कार्य की सराहना की गई एवं 4 पंक्तियों द्वारा छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया गया 

“विद्यालय ज्ञान का भंडार है पर बिन विद्यार्थी सब वीरान है।। छात्र हर विद्यालय की शान है। शिक्षक शाला सब अधूरे हैं, विद्यार्थी हेतु शाला परिवार पूरे हैं। शाला में नित विद्या का गुणगान है।  सब कहते हैं मेरी शाला मेरा अभिमान है। पर मैं कहती हूं मेरे विद्यार्थी मेरा अभिमान है।।”

सभी ने गुरु और शिष्य के संबंधों पर अपने वक्तव्य कहे एवं कामनाएं की सभी छात्र छात्राएं उत्तरोत्तर वृद्धि और विकास करें एवं जग में अपने माता पिता अपने विद्यालय और शिक्षकों का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम का आभार स्काउट बालेश्वर द्वारा माना गया विद्यालय के शिक्षक श्री नरेंद्र द्विवेदी ,श्री सुरेश माली ,श्री दुर्गा लाल सेन ,श्री शंभूसिंह खरवड़, श्री विनोद शर्मा ,श्रीमती पिंकी कुमावत, श्रीमती प्रेरणा उपाध्याय, श्री खरवाड़े आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग  गाइड्स ,,,

गुनगुन,उमा ,राधा ,अंजली , प्रज्ञा ,चंचल,शिवानी ,ज्योति ,शिवम,अंजलि ,कृष्णा, शानू, पंपी, मोनिका, टीना पायल माही, शिवानी अग्रवाल ,कमलेश आदि

स्काउट्स ,,,

पीयूष, प्रवीण ,राहुल, विकास, रवि, कृष्णकांत, मंगल, आशीष, जितेंद्र ,प्रदीप ,आशुतोष ,शुभम, नितेश ,देवीलाल,देवेंद्र ,बालेश्वर,आदि  द्वारा किया गया। उक्त जानकारी मोहम्मद उमर शेख जिला  मीडिया प्रभारी भारत स्काउट गाइड जिला संघ मंदसौर द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.