
नाहरगढ— राजस्व विभाग मे सेवा देकर आज सेवानिवृत्त होने वाले दलौदा तहसील के भेरू दादा अपने भृत्य पद से अपने जीवन काल की शासकीय सेवा के 42 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्त होने पर दलोदा तहसील में गरिमामई कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दि ! इस गरिमामई कार्यक्रम में तहसीलदार मैडम श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव व नायब तहसीलदार संजय मालवीय व राजस्व निरीक्षक संतोष घाटिया व तहसील स्टॉप व पटवारी गण उपस्थित रहे है ।