
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय कहा कि इस खुबसुरत सृष्टि को देखने के लिए दृष्टि आवश्यक हैं। इसलिये हमें मानव शरीर के इस महत्वपूर्ण अंग को रोगों से बचाव के लिए सजग रहना चाहिये। क्लब द्वारा लगाये गये इस 15 दिवसीय नेत्र शिविर का ग्रामीण अंचलों के नेत्र रोगियों ने अधिक लाभ लिया है जिससे शिविर की सार्थकता सिद्ध हुई है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन आनंद अग्रवाल एवं रत्नेश कुदार ने शिविर के माध्यम से रोगियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रारंभ में स्व. सज्जनलाल मेहता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सचिव नेम कुमार गांधी, लायन अनिल धाकड़, हेमंत मेहता, सुभाष बग्गा, गौरव रत्नावत एड., राजेश पोरवाल, जितेंद्र पोरवाल ने भी अपनी सेवाएं दी। आभार सचिव नेमकुमार गांधी ने माना।