
। जबलपुर के न्यू लाइफ सिटी हॉस्पिटल में हुई आग की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की।इसमें चार अस्पतालों के लाईसेंस निरस्त किए गए है। विभाग ने जांच के लिए कमेटी बनाई थी। इसमें खामियां मिलने पर एक्शन लिया गया है। एक महीने पहले एक अगस्त को जबलपुर के न्यू लाइफ सिटी हॉस्पिटल में आग लगने से 8 लोग जिंदा जल गए थे। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेशभर के प्राइवेट अस्पतालों व नर्सिंग होम्स की जांच कराई। हर जिले में एक डॉक्टर के साथ नगर निगम के फायर ऑफिसर और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑफिसर के साथ जॉइंट टीम बनाकर अस्पतालों व निजी नर्सिंग होम्स का निरीक्षण कराया गया।इस जांच में जांच में खामियां मिलने के बाद अस्पतालों को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर 4 निजी अस्पतालों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। यानी नई आबादी स्थित जैन हॉस्पिटल, बंटी चौराहा स्थित जैन आर्थोपेडिक, स्टेशन रोड स्थित आरस नेत्रालय व घंटाघर क्षेत्र स्थित शुक्ला हॉस्पिटल नर्सिंग होम के रूप में ना होकर क्लीनिक के रूप में संचालित होंगे।