
सीतामऊ राजस्थान के जिला जालोर सायला क्षेत्र के गांव सुराना स्थित विद्यालय में हेडमास्टर छेनसिंह की मटकी से छात्र इंद्र कुमार पिता देवाराम मेघवाल ने हेड मास्टर की मटकी से पानी पीने लिया था जिसको लेकर मास्टर ने इंद्र कुमार मेघवाल की बे रहमी से मारपीट की थी जिसकी 23 दिन बाद अहमदाबाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई इसी को लेकर आज दिनांक 17/08/2022 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा सीतामऊ द्वारा इस अप्रिय घटना को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन कर कार्यवाही को लेकर तहसीलदार वैभव जैन को ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन पार्षद विवेक सोनगरा ने किया ज्ञापन में बताया गया देश को आजाद हुए 75 वर्ष होने के बाद भी देश में छुवा छूत की विचार धारा नही खतम हुवी है ये विचार धारा देश के लिए खतरा हे अगर इस घटना को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही नही की गई तो इस तरह की घटना को बढ़ावा देगी अजा मोर्चा द्वारा मांग की गई की हेड मास्टर के खिलाफ उचित कार्यवाही करे जिससे आगे या भविष्य में ऐसी घटना न हो ज्ञापन में उपस्थित भाजपा अजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक सूर्यवंशी जिला उपा अध्यक्ष मंगलेश बामनिया जिला मंत्री बंसी व्हील सीतामऊ अजा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार (छोटू) भाजपा मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया विधायक प्रतिनिधि पुराण दास बैरागी अशोक आसलिया महा मंत्री विवेक सोनगरा महामंत्री नवीन कटारिया विजय गिरोठिया दसरथ सोलंकी पिछड़ा मोर्चा महामंत्री समरथ गहलोत रतन लाल चंद्रवंसी जगदीश मालवीय दसरथ हटेला संकर लाल मालवीय कैलाश बैरागी नंदलाल परमार यशपाल सिसोदिया (पिंटू) विपुल बोराना आदि उपस्थित थे