मन्दसौर। सीतामऊ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति एवं उप निरीक्षक शुभम व्यास व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों पर शिंकजा कसते हुए मुंडला कंजर डेरों पर दबिश देकर दो कंजरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस टीम ने कंजर डेरों से चोरी की गई
एक तूफान गाड़ी एक मोटरसाइकिल व परचूनी समान भी जप्त किया है।

गौरतलब है कि आज से 10 दिन पुर्व थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी गोड़ में रात के अंधेरे में कंजर एक घर के सामने से तुफान गाड़ी चोरी कर ले गये थे इसी प्रकार एक माह पूर्व 26 जुलाई को ग्राम रावटी से रामजानकी मंदिर के सामने से मोटर साईकिल चोरी की घटना भी हुई थी। ऐसे ही ग्राम लारनी मे भी एक किराना दुकान के अन्दर चोरी हुई थी जिसमे बड़ी मात्रा में चोर परचुनी सामान ले गए थे तीनो ही वारदातों पर सीतामऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
वही सीतामऊ पुलिस चोरी की घटनाओ को ट्रेस करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। वही पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओ के पीछे मुण्डला डेरे के कंजरो की संलिप्तता हो सकती है जिसपर सीतामऊ थाना पुलिस द्वारा 23 अगस्त को टीम गठित कर मुण्डला कंजर डेरे मे दबीश देकर आरोपी प्रेमचन्द पिता समीरिया कंजर तथा भूपेन्द्र उर्फ छोटू पिता रंगलाल कंजर दोनो निवासी मुण्डला कंजर डेरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया वही पुलिस ने आरोपी कंजरों के कब्जे से एक तूफान गाड़ी MP44 TA 0128 किमती 08 लाख एक मोटर साईकिल MP14 MD 4899 किमती 50000 रुपये व परचुनी सामान किमती 10000 रुपये का जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी, उनि जे एस डामोर , प्रआर अजय चौहान, कार्य.प्रआर 81 सुमित यादव, कार्य प्रआर 642 जुझारलाल, आऱक्षक मनीष धाकड़ , आऱक्षक 310 विक्रमसिह , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह, आऱक्षक 702 विजय सिंह, आऱक्षक 834 अरुण शर्मा का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.